धनबादः हीरापुर गांव में एक 35 वर्षीय शख्श का शव बरामद हुआ है. युवक के घर के पास ही महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ियों में उसका शव पाया गया. मृतक का नाम किशुन सेन है, शव मिलने के बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है.
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है. घटना को लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बताया जाता है कि मृतक रविवार की शाम करीब 4 बजे अपने घर से निकला था. इस घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि वो लोग सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकले थे.
जहां पर उन्होंने सुबह करीब 7 बजे झाड़ियों में युवक का शव पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है. परिजनों का कहना है कि शव देखकर यह प्रतीत होता है कि जैसे पहले उसकी बुरी तरह से पिटाई की गई है. उसके बाद लड़के की गला दबाकर हत्या की गई है. परिजनों ने पुलिस से मामले की जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.