Joharlive Team

धनबाद। कोयलांचल धनबाद के केंदुआडीह इलाके में बीते 15 तारीख की रात्रि हुए गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने देशी रिवॉल्वर, खोखा, गोली, मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

धनबाद ग्रामीण एसपी अमित रेणु ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि15 तारीख की रात फुलवा देवी के घर सुकरा राम के साथ-साथ पांच अन्य लोग रिवाल्वर के साथ आ धमके, जिसके बाद आपस में ही कहासुनी शुरू हो गई, इसी कहासुनी के दौरान सुकरा राम ने गोली चला दी, जो फुलवा देवी की छोटी बहन लक्ष्मी कुमारी को जाकर लगी, इसी बीच संत कुमार ने भी दूसरी गोली चला दी, जो सरोवर राम को छूते हुए निकल गई. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज किया था और त्वरित कार्रवाई करते हुए 8 दिनों के अंदर ही कुल 4 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आपको बता दें कि पुलिस को रविवार को गुप्त सूचना मिली थी कि सुकरा राम और उसके साथी केंदुआडीह इलाके के कालीबस्ती में छुपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी की कर दी। इस दौरान दोनो अपराधियों ने पुलिस पर ही फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी और कड़ी करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों अपराधियों पर पुलिस फायर करने और सरकारी काम में बाधा डालने की धारा लगाई गई है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।

Share.
Exit mobile version