Johar Live Desk : धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ऑफिशियली एक-दूसरे से अलग हो चुके हैं. 20 फरवरी को दोनों का तलाक फाइनल हो गया. इस बीच धनश्री का एक पोस्ट सोशल मीडिया में खुब वायरल हो रहा है. यह पोस्ट उनके तलाक से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसमें वह अपनी आस्था और विश्वास को व्यक्त कर रही हैं कि भगवान जो करते हैं, वह हमारी भलाई के लिए ही करते हैं.
धनश्री ने अपने पोस्ट में लिखा, “स्ट्रेस्ड से ब्लेस्ड” और आगे कहा, “हैरानी की बात है कि ईश्वर हमारी चिंताओं और परेशानियों को कैसे आशीर्वाद में बदल देते हैं. अगर आप आज किसी वजह से परेशान हैं तो याद रखिए कि आपके पास चॉइस है. या तो आप चिंता करते रहें या सब कुछ ईश्वर पर छोड़ दें और प्रार्थना करते रहें. आस्था में शक्ति है कि ईश्वर जो भी करेंगे आपकी भलाई के लिए करेंगे.”
सूत्रों के अनुसार, मुंबई बांद्रा के फैमिली कोर्ट में 20 फरवरी को तलाक हो गया. धनश्री वहां सुबह 11 बजे के आसपास पहुंची थीं. कोर्ट में करीब 45 मिनट तक दोनों की काउंसलिंग करवाई चली. इसके बाद भी दोनों का फैसला नहीं बदला और आपसी सहमति से दोनों अलग हो गए.
इससे पहले धनश्री और युजवेंद्र ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को फॉलो करना बंद कर दिया था, जिसके बाद से उनके तलाक की खबरें आनी शुरू हो गई थीं. हालांकि, दोनों ने इस मामले पर चुप्पी साध रखी थी और अब तलाक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद धनश्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने ईश्वर का गुणगान किया.
Also Read : रांची-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस का CHANGE हुआ रूट, कई ट्रेनें की गईं रद्द… देखें LIST
Also Read : झारखंड में LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, जानें आज के दाम
Also Read : सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती