राँची: नामकुम इलाके से पुलिस ने धनंजय प्रधान उर्फ़ आदित्य सिंह नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी धनंजय प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई और माओवादी संगठन के नाम पर लेवी मांगने का काम किया करता था. उसके निशाने पर सरकारी कर्मी के साथ साथ कई ठेकेदार भी रहे. राजधानी में बन रहे कांटाटोली फ्लाईओवर के कांट्रेक्टर और बुंडू टोल प्लाजा के संचालक से भी लेवी कि मांग की गई थी जिसके बाद नामकुम पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए उसे धर दबोचा.
इस सम्बन्ध में ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि धनंजय बड़ा अपराधी है. रांची के अलावे आस पास के जिलों में भी इसका आतंक है. उन्होंने बताया कि रांची के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ रामगढ़, बोकारो, चाईबासा के थानों के साथ पश्चिम बंगाल में भी धनंजय के खिलाफ सभी थानों में अबतक सामने आए कुल 59 मामले दर्ज हैं . उसपर सीसीए भी लगाया गया था.
ग्रामीण एसपी ने बताया कि धनन्जय पीएलएफआई और माओवादी के नाम पर लेवी वसूली किया करता था. इतना ही नहीं लेवी के साथ हथियारों की भी डिमांड किया करता था. हाल ही में उसने कांटाटोली फ्लाईओवर संचालक से लेवी के साथ AK 47 रायफल की भी डिमांड की थी. उन्होंने बताया की प्रधान लोगों को फोनपर धमकी देता था और फिर उनसे लेवी वसूलता था.लगभग दो दशक से इलाके में उसका आतंक था.