बोकारो। जिले के जैप 4 ग्राउंड के पासिंग आउट परेड में शुक्रवार को हिस्सा लेने पहुंचे झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा का हेलीकॉप्टर भटक गया। सही दिशा नहीं मिलने के कारण हेलीकॉप्टर गलत जगह पर लैंड कर गया। इसके बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। तत्काल हेलीकॉप्टर को फिर से सही जगह पर लैंड कराया गया।
जानकारी के अनुसार डीजीपी बोकारो में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैप 4 के ग्राउंड में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लेने के लिए आ रहे थे। वे हेलीकॉप्टर से बोकारो पहुंचे। उनको लैंड कराने के लिए पुलिस लाइन में हेलीपैड बनाया गया था लेकिन पुलिस लाइन की लैंडिंग प्वाइंट के बजाय हेलीकॉप्टर दूसरी जगह पर उतर गया।
उधर, डीजीपी की अगवानी के लिए पुलिस लाइन में बड़े अधिकारी खड़े होकर इंतजार करते रहे लेकिन डीजीपी का हेलीकॉप्टर कहीं और उतर गया। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस लाइन में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद सभी लोग जहां हेलीकॉप्टर लैंड किया था वहां दौड़कर पहुंचे। वहां जाने पर पता चला कि जिस जगह पर डीजीपी का हेलीकॉप्टर लैंड किया है उस जगह पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हेलीकॉप्टर को लैंड करना था।