Joharlive Team

15 दिनों तक दो पहिया व 1 माह तक एन्टी नक्सल अभियान चलेगा

रांची। राज्‍य में बढ़ते नक्सल और अपराध पर रोकथाम के लिए डीजीपी एमवी राव सख्त हुए है। उन्होंने राज्यभर में जिले के एसपी को अभियान चलाने का आदेश दिया है। इसके तहत राज्य में अगले 15 दिनों तक दोपहिया वाहनों की विशेष जांच अभियान चलाई जायेगी। वहीं, 1 माह तक नक्सलियों के खिलाफ विशेष अभियान चलेगा। उन्‍होंने कहा कि बीते दिनों अपराधियों ने दोपहिये वाहनों से कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है। जिसको लेकर स्‍पेशल टास्‍क दिया जा चुका है। जबकि, एक महीने तक पूरे राज्‍य में एंटी नक्‍सल अभियान भी चलाया जायेगा।
डीजीपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण से अभी भी बचाव जरूरी है। कोरोना से बचने के लिए मास्‍क या गमछा का प्रयोग जरूरी है। इसको लेकर पिछले शनिवार से ही स्‍पेशल अभियान की शुरुआत हो चुकी है। आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।  

Share.
Exit mobile version