डीजीपी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सभी जिलों के एसपी को दिया आदेश
Joharlive Team
रांची। बच्चा चोरी की अफवाह में हत्या व हिंसक वारदात रोकने को के लिए डीजीपी कमलनयन चौबे ने सभी जिलों के एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग की। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को साफ साफ आदेश दिया कि वह पुलिस बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने में शामिल व हिंसा करने वालों को चिन्हत कर जेल भेजें। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिया कि बच्चा चोरी की अफवाह में किसी के साथ मारपीट की घटना हो तो इस संबंध में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर, तत्काल वारदात में शामिल लोगों को जेल भेजें। वीडियो कांफ्रेंसिंग में डीजीपी कमलनयन चौबे, सीआईडी एडीजी अनुराग गुप्ता, एडीजी अभियान मुरारी लाल मीणा, आईजी अभियान आशीष बत्रा भी मौजूद थे।
जनप्रतिनिधियों की मदद लें जिलों के एसपी
डीजीपी कमलनयन चौबे ने सभी जिलों के एसपी को आदेश दिया है कि वह बच्चा चोरी की अपवाह रोकने में जनप्रतिनिधियों की मदद लें। डीजीपी ने पलामू में बच्चा चोरी की अफवाह रोकने के लिए मुखिया, पंचायत प्रतिनिधियों की मदद लेने की प्लान की सराहना की। डीजीपी ने सभी जिलों के एसपी को कहा कि वह ग्रामीण क्षेत्र में मुखिया, पंचायत सेवकों, जनप्रतिनिधियों की मदद लें ताकि जागरूकता फैलायी जा सके। जिला प्रशासन, सिविल सोसायटी और एनजीओ की मदद लेने का निर्देश भी डीजीपी ने दिया है।
थानेदार तुरंत घटनास्थल पर जाएं
बच्चा चोरी की अफवाह के मामले में पिटाई की वारदात होने की स्थिति में थानेदार को तुरंत मौके पर जाने का आदेश दिया गया है। डीजीपी ने कहा कि बच्चा चोरी में अफवाह से पिटाई के मामलों में प्रशासनिक स्तर पर रिस्पांस बढ़िया रहा है। प्रशासनिक कार्रवाई थानों के द्वारा की जा रही है। डीजीपी ने कहा कि सरकार से भी अनुरोध किया गया है कि विज्ञापन के जरिए लोगों को जागरूक करें।
भीड़ के द्वारा आमतौर पर निर्दोष लोगों को निशाना बनाया गया है। संवेदनशील जिलों में अब पुलिस बेहतर रिस्पांस कर रही है। पुलिस के प्रयास से 10-12 जानें बचायी गई हैं। पुलिस तत्काल कार्रवाई कर ऐसे मामले में आरोपियों को जेल भेजेगी।
कमलनयन चौबे, डीजीपी, झारखंड
रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने पद की शपथ लेंगे. आपको बता…
देवघर: भारतीय विदेश सेवा में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत देवघर निवासी राहुल कुमार…
छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने बड़ी…
रांची: कांके रोड से पंडरा तक फोर लेन सड़क निर्माण के लिए सर्वे पूरा कर…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज रामगढ़ चितरपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमएम के विधायक योगेंद्र…
रांची: कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज शहीद सोबरन सोरेन के 67वें शहादत दिवस पर…
This website uses cookies.