रांची : झारखंड के डीजीपी अजय कुमार सिंह एक्शन में हैं. लगातार पुलिस अधिकारियों के साथ बैठकें कर अपराध और लंबित मामलों की समीक्षा कर रहे हैं. गुरुवार को भी उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस से अफसरों के साथ बैठक की. सभी जिलों के एसपी, एसएसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी इस बैठक में शामिल हुए. डीजीपी ने राज्य में बढ़ते नशे के कारोबार पर चिंता जताई. कहा कि जिस जिले में बड़े पैमाने पर नशीले पदार्थ की बरामदगी होगी, उस रेंज के डीआईजी को जाना तय है.
चतरा-खूंटी एसपी को विशेष निर्देश
डीजीपी ने चतरा और खूंटी जिले में हो रहे नशीले पदार्थ के उत्पादन को लेकर काफी नाराजगी जतायी. साथ ही दोनों जिले के एसपी को इस पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. डीजीपी ने कहा कि जहां पर अफीम की खेती को नष्ट किया गया था, उसी स्थान पर फिर से अफीम की खेती हो रही है, इस पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाये. डीजीपी ने नशीले पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने और तस्करों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया. स्कूल-कॉलेजों के आसपास की दुकानों पर नजर रखने का निर्देश दिया.