रांची: झारखंड के पुलिस प्रमुख, डीजीपी अनुराग गुप्ता आज (मंगलवार) को राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में जिले के एसपी, रेंज के डीआईजी और जोनल आईजी शामिल होंगे. बैठक के दौरान थानों में लंबित मामलों, पिछले तीन साल में दर्ज केसों के आंकड़े, प्रतिवेदित (रिपोर्टेड) और निष्पादित (डिसपोज्ड) केस की सूची की समीक्षा की जाएगी. संगठित अपराधियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर भी चर्चा होगी.

इसके अतिरिक्त, विभिन्न थानों में लंबित केसों की लिस्ट, मानव तस्करी के गुमशुदा पीड़ितों के मामले, और वारंट व कुर्की निष्पादन की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी. बैठक में सक्रिय संगठित आपराधिक गैंग और उनके सदस्यों की गतिविधियों पर विचार-विमर्श किया जाएगा.

महत्‍वपूर्ण रूप से, हत्या, लूट, डकैती, अपहरण और रंगदारी जैसी गंभीर वारदातों के अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई की योजनाओं की भी रिपोर्ट डीजीपी के सामने रखी जाएगी.

 

Share.
Exit mobile version