रांची: राजधानी में सुखदेवनगर थाना के पीछे महुआ टोली में सिविल कोर्ट के वकील गोपाल कृष्ण उर्फ गोपी बाबू हत्या के दूसरे दिन डीजीपी अनुराग गुप्ता परिजनों से मिलने उनके घर पहुंचे. डीजीपी ने मृतक गोपी बाबू की मां, पत्नी से काफी देर तक बातचीत की. उन्हें अपराधियों के जल्द से गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है. इस दौरान डीजीपी ने परिजनों से कारण जानने का भी प्रयास किया, लेकिन घरवालों को इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं होने के कारण कुछ बता न सकें. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने मौके पर पत्रकारों से कहा कि एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा की पूरी टीम जांच में जुटी है. तकनीकी शाखा भी सुराग ढूंढ रही है. अपराधियों की पहचान हो गयी है. उनका पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है. उम्मीद है जल्द अपराधी रांची पुलिस की गिरफ्त में होंगे. इससे पूर्व शुक्रवार को हत्या के बाद एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर एसआईटी का गठन किया गया था. एसआईटी अनुसंधान करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.

चाकू से मारकर अपराधी ने की वकील गोपी बाबू की हत्या
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह सिविल कोर्ट के वकील गोपी बाबू की चाकू मारकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाला है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम प्रयासरत है. इस मामले में सुखदेवनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

Share.
Exit mobile version