चाईबासा: झारखंड के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता रविवार को चाईबासा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने चाईबासा एसपी, डीआईजी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान और सरेंडर पॉलिसी पर चर्चा की. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने राज्य में नक्सलवाद के खात्मे और विधि व्यवस्था को सुधारने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं. दरअसल, 6 दिसंबर को डीजीपी अनुराग गुप्ता ने नक्सलवाद और विधि व्यवस्था की समीक्षा की थी. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे. अब वे खुद भी पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने की दौड़ में जुट गए हैं. इसी दिशा में डीजीपी रविवार को चाईबासा पहुंचे.
पिछले दिनों चाईबासा के टेबो थाना क्षेत्र में सुरक्षाबलों और पीएलएफआई माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें नक्सली एरिया कमांडर लंबू मारा गया. एरिया कमांडर लंबू का मारा जाना पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. नक्सलियों के खिलाफ अभियान में पुलिस और कैसे मजबूती से निपटे, इसी को लेकर डीजीपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की.