नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को साइबर अपराध पर नियंत्रण के लिए काम करने वाली आई 4 सी संस्था की पहली वर्षगांठ पर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सम्मानित किया. यह सम्मान विशेष रूप से विकसित प्रतिबिंब ऐप की सफलता के लिए दिया गया. प्रतिबिंब एप के जरिए साइबर अपराधियों पर नकेल कसने को लेकर डीजीपी झारखंड अनुराग गुप्ता और डाटा साइंटिस्ट गुंजन कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मानित किया. डीजीपी अनुराग गुप्ता और प्रतिबिंब ऐप के सह-निर्माता गुंजन कुमार को इसके लिए दिल्ली बुलाया गया था. गृह मंत्री ने इस ऐप की महत्वपूर्ण भूमिका और साइबर अपराध की रोकथाम में इसके योगदान को सराहा.
कैसे काम करता है प्रतिबिंब ऐप
प्रतिबिंब ऐप ने साइबर अपराध से लड़ने में मददगार साबित हो रहा है. यह ऐप साइबर अपराधियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने में सहायक साबित हुआ है. सम्मान प्राप्त करने के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता ने कहा, कि यह सम्मान टीम के सामूहिक प्रयास और प्रतिबिंब ऐप की प्रभावशीलता का प्रमाण है. हम साइबर अपराध की चुनौती से निपटने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे और इस ऐप की सफलता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.