Ranchi : झारखंड विधानसभा के प्रश्नकाल की कार्रवाई हंगामे की भेंट चढ़ गई. वहीं, दूसरी ओर विधानसभा के बाहर राज्य के डीजीपी के बयान से ज्यादा सनसनी मच गई है. डीजीपी अनुराग गुप्ता ने स्वीकारा है कि झारखंड में जितने भी क्राइम हो रहे है, उसमें ज्यादातर प्लानिंग जेल के अंदर से हो रहे है.झारखंड पुलिस लगातार प्रयासरत है कि जेल के अंदर से हो रही प्लानिंग को रोके. कुछ अपराधियों को जेल भी ट्रांसफर करवाया गया है. झारखंड पुलिस लगातार जेल में छापेमारी कर रही है.
अपराध के पीछे तीन बड़े गैंग का हांथ
DGP अनुराग गुप्ता ने कहा कि झारखंड में हो रही घटनाओं के पीछे तीन बड़े गैंग का हांथ है. जिसमें अमन साहू, अमन श्रीवास्तव और विकास तिवारी शामिल है. तीनों गैंग जेल से अपराध की प्लानिंग कर रहे है. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यह तीनों गैंग वर्चुअल नंबर बनाकर विदेशी नंबर से खुद व्हाट्सअप कॉलिंग करते है. झारखंड पुलिस के पास इन नंबरों को पकड़ने के लिए टेक्निकल लिमिटेशन है. फिर भी झारखंड पुलिस प्रयासरत है.
रांची की घटना का बहुत जल्द होगा खुलासा
DGP ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि रांची की वारदात में अपराधियों की पहचान हो गई है. जल्द ही पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम करेगी. रांची पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. उम्मीद है कि दो से तीन दिन में पूरे मामले का खुलासा हो जायेगा.
हजारीबाग घटना के पीछे की कहानी स्पष्ट नहीं
उन्होंने कहा कि हजारीबाग की घटना के पीछे की कहानी अभी तक स्प्ष्ट नहीं हो सकी है. पुलिस की टीम लगातार घटना के बाद से छापेमारी कर रही है. इस मामले मे एसआईटी का गठन किया गया है. एसआईटी लगातार मामले का खुलासा करने के लिए प्रयासरत है.
BNS की धारा 111 के तहत अमन साहू के 30 गुर्गों पर प्राथमिकी
DGP ने कहा कि बीएनएस की धारा 111 के तहत अमन साहू के 30 गुर्गों पर रविवार को प्राथमिकी दर्ज हुई है. एटीएस एसपी ऋषभ झा को निर्देश दिया है कि जल्द से सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजें.
Also Read : कुख्यात मयंक सिंह ने फिर दी धमकी- रैक लोडिंग नहीं रुक रहा है तो हम यमराज के पास लोडिंग करते हैं फिर…