रांची: रांची एयरपोर्ट पर दिव्यांग बच्चे को विमान पर नहीं चढ़ने देने के मामले में डीजीसीए की जांच टीम ने इंडिगो के कर्मचारी को प्रथम दृष्टया दोषी माना है. इंडिगो को इस मामले में पक्ष रखने के लिए 26 मई तक का समय दिया है. इसके बाद डीजीसीए अंतिम निर्णय लेगा. बुधवार को डीजीसीए की 3 सदस्यीय टीम और इंडिगो के तीन अधिकारियों ने दिव्यांग को विमान पर न चढ़ने देने के मामले में पूछताछ की और सबूत जुटाए.
जांच टीम ने घटना के दिन का सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला. इस दौरान डीजीसीए की टीम ने पाया कि इंडिगो के कर्मचारियों ने बोकारो से आए दंपती और उनके दिव्यांग बच्चे के साथ दुर्व्यवहार किया था और उन्हें प्लेन पर नहीं चढ़ने देने का जो निर्णय लिया था वह सही नहीं था. इसी को लेकर इंडिगो एयरलाइंस को नोटिस भेज कर डीजीसीए ने जवाब मांगा है. डीजीसीए ने इसके लिए एयरलाइन कंपनी से 26 मई तक जवाब मांगा है. विमान कंपनी का जवाब आने के बाद डीजीसीए आगे की कार्रवाई करेगा.