रांची: झारखण्ड राज्य में कार्यरत सभी एनजीओ के साथ डीजी अनुराग गुप्ता ने एक बैठक की. डोरंडा स्थित नेपाल हाउस में आयोजित इस बैठक में ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर काम कर रही एनजीओ के सदस्यों के साथ चर्चा की गई. साथ ही उनसे कई सुझाव भी लिए गए. डीजी ने उन्हें काम के दौरान कुछ सतर्कता बरतने के भी निर्देश दिए.
बैठक में झारखण्ड राज्य में कार्यरत सभी एनजीओ के साथ गुमशुदा बालक, बालिका, महिला अत्याचार और ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर चर्चा की गई. मौके पर सीआईडी डीजी के अलावा सीआईडी के डीआईजी, डीएसपी व झारखंड पुलिस के कई अन्य पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे.