सिमडेगा : वन विभाग के लगातार छापेमारी से लकड़ी माफियों की पसीने छूट गए हैं।वन विभाग द्वारा चाहे गाँव हो या कस्बा जंगल हो या सड़क सभी क्षेत्र में पैनी नजर बनाये हुए है । अवैध रूप से उत्खनन करने वाले तथा पेड़ की कटाई करने वालों को किसी भी कीमत मर माफ नही किआ जायेगा बाद यही बाँट कहते हैं वन प्रमण्डल पदाधिकारी अरविन्द कुमार गुप्ता। बुधवार को संध्या करीब 8:00 बजे गुप्त सूचना के आधार पर ट्रैक्टर में लदा गमहार और सखुआ का बोटा सायपुर कोड़ही चौक से जप्त किया गया । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह लकड़ी कुरडेग की ओर से लाया जा रहा था । वन प्रमण्डल पदाधिकारी और वन क्षेत्र पदाधिकारी दोनों ही औचक निरीक्षण के लिये रात्रि गस्ती पर निकले जैसे ही संयपुर पहुँचे सखुआ और गमहार से लदा ट्रैक्टर विपरीत दिशा से आ रही थी ।
वन विभाग की गाड़ी देखकर उक्त ट्रैक्टर का चालक गाड़ी छोड़ कर भाग निकला । जाँच के क्रम गाड़ी में देखा गया तो सखुआ का -14 तथा गमहार – 06, कुल – 20 बोटा को कब्जे मे करते हुए वन क्षेत्र पदाधिकारी के निरिक्षण मे वन विभाग के चालक द्वारा ट्रैक्टर का परिचालन कर कार्यालय परिसर पर लाया गया । डी०एफ०ओ० ने कहा है कि किसी भी किम्मत में इस प्रकार की अवैध पेड़ की कटाई बर्दास्त नहीं की जाएगी । इस प्रकार लगातार लकड़ी का बोटा जप्त होना काफी चिंता का विषय हैं । उन्होंने यह भी कहा कि अब छापेमारी अभियान लगातार जारी रहेगा । साथ ही बोटा से लदा जप्त ट्रैक्टर के खिलाप वन क्षेत्र पदाधिकारी को अग्रेतर कर्रवाई करने का आदेश दिया ।छापेमारी अभियान में वन प्रमण्डल पदाधिकारी सिमडेगा, वन क्षेत्र पदाधिकारी कुरडेग – शम्भू शरण चौधरी , वन क्षेत्र पदाधिकारी कुरडेग – नाथुनी सिंह , वन पाल रामनाथ चौधरी के अलावा कई वनरक्षी उपस्थित रहे।