रांची: अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मन्दिर में 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी उत्सव अत्यन्त धूमधाम से मनाया गया. प्रभु को नवीन वस्त्र (बागा) पहनाकर स्वर्ण आभूषणों से अलंकृत कर रजनीगंधा, गुलाब, बेला, गेंदा, तुलसीदल की मालाओं से श्रृंगार किया गया. मन्दिर में विराजमान शिव परिवार और बजरंग बली का भी विशेष श्रृंगार किया गया. जयकारों के बीच पावन ज्योत प्रज्वलित की गई. इसके बाद श्री श्याम तुम्हारे कदमों में हम नज़र बिछाए बैठे हैं, हारे का सहारा है बाबा श्याम हमारा, अपने दिल का हाल सुनावन आयां हां… जैसे भजनों से प्रभु को रिझाते रहे. मौके पर प्रभु को मिष्ठान, फल, मेवा व केसरिया दूध का भोग अर्पित किया गया. महाआरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. कार्यक्रम में गोपी किशन ढांढनीयां, ओम जोशी, रमेश सारस्वत, बालकिशन पररमपुरिया, नितेश लाखोटिया, चन्द्र प्रकाश बगला, धीरज बंका, अरुण धनुका, सुदर्शन चितलांगिया, प्रमोद बगड़िया का सहयोग रहा. यह जानकारी सुमित पोद्दार मीडिया प्रभारी श्री श्याम मण्डल ने दी.

Share.
Exit mobile version