देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को सुरक्षित जलार्पण व बेहतर सुविधा मुहैया कराने को लेकर डीसी विशाल सागर ने समाहरणालय सभागार में बैठक की. इस दौरान डीसी ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था एवं विधि-व्यवस्था के अलावा आने वाले नव वर्ष एवं पर्व त्योहारों के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए जाने वाले कार्यों, शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया. साथ ही डीसी ने मंदिर प्रांगण में भीड़ व्यवस्थापन, क्राउड मैनेजमेंट व अतिक्रमण को लेकर मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.
बैठक में श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर की किए जाने वाले कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई. डीसी ने कहा कि अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं को मिलने वाली व्यवस्थाओं व सुविधाओं को और बेहतर बनाएं. अतिक्रमण के अलावा बाबा मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में विशेष रूप से साफ-सफाई व कचड़ा उठाव की बात कही, ताकि सही मायने में बाबा मंदिर और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके. डीसी ने मुख्य रूप से भक्तों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए छोटे से छोटे कार्यों को ध्यान देने, सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने एवं आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं को सुदृढ़ करने के अलावा अतिक्रमण मुक्त बनाये रखने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं. इस दौरान उपरोक्त के अलावा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, स्थापना उप समाहर्ता मनोज कुमार मांझी, मुख्य प्रबंधक रमेश परिहस्त, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी आदि उपस्थित थे.