उज्जैन : मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर में अब भस्मारती की तर्ज पर निश्चित श्रद्धालु गर्भगृह में प्रवेश कर नि:शुल्क दर्शन कर सकेंगे।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की आयोजित बैठक में हुए निर्णय के बाद जारी विज्ञप्ति के अनुसार कलेक्टर आशीष ंिसह ने आम श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गर्भगृह से दर्शन करने के निर्देश दिये है।
इसी प्रकार सप्ताह में चार दिन मंगलवार, बुधवार, गुरुवार व शुक्रवार को दोपहर एक से चार बजे तक आमजन गर्भगृह में नि:शुल्क दर्शन का लाभ ले सकेगें। शेष समय भीड़ कम होने पर भी गर्भगृह में प्रवेश दिया जावेगा। कोरोना से सुरक्षा को प्राथमिकता देकर व्यवस्थाएं की जाएंगी।