Joharlive Team

रामगढ़। रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका मंदिर कल से श्रद्धालुओं के लिए खुलने वाला है। जिला प्रशासन ने इसको लेकर तैयार है।श्रद्धालुओं को किसी तरह की समस्या न हो, इसके लिए जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट, सेनिटाइजर और थर्मल सकैनेर की सुविधाएं उपलब्ध है। इधर, उपायुक्त संदीप सिंह ने कहा कि मंदिर खुलने को लेकर दुकानदारों को दिशा-निर्देश दिए गए है। सभी दुकानदार मास्क का इस्तेमाल करते हुए अपनी-अपनी दुकान लगाएंगे। नियम का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा। मां छिन्नमस्तिका के दर्शन करने आने वाले भक्तों को रखना होगा इन बातों पर ध्यान रखना होगा।

  • एक बार में डेढ़ सौ लोग दर्शन कर पाएंगे। इस पंक्ति के खत्म होने के बाद बारी-बारी से इसी तरह 150-150 लोग दिन भर पूजा-अर्चना करते रहेंगे।
  • मंदिर दिन भर खुला रहेगा इसीलिए किसी विशेष समय पर मंदिर आने की आवश्यकता नहीं है। सभी श्रद्धालुओं के लिए मास्क पहना अनिवार्य होगा।
  • मंदिर पहुंचने से पहले कई जगह बैरिकेडिंग की जायेगी। मंदिर में प्रवेश के लिए लाइन लगाने वाले भक्तों को कई बार जगह-जगह पर सैनिटाइज किया जायेगा।
  • थर्मल स्कैनर से श्रद्धालुओं का तापमान भी मापा जायेगा। इसके बाद ही उन्हें मंदिर परिसर में प्रवेश करने की अनुमति दी जायेगी।
  • श्रद्धालुओं के मंदिर में प्रवेश के लिए दो फीट की दूरी पर जगह-जगह गोला बनाया गया है।
Share.
Exit mobile version