Ranchi : महाकुंभ मेले के लिए रांची से टुंडला के बीच स्पेशल ट्रेन चलेगी. यह ट्रेन श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में आने-जाने में मदद करेगी. रांची से टुंडला जाने वाली ट्रेन संख्या -08067, 5 फरवरी को चलेगी और टुंडला से रांची वापसी वाली ट्रेन संख्या- 08068, 10 फरवरी को चलेगी. दोनों ट्रेनों के समय और रूट की पूरी जानकारी दी गई है.
रांची से टुंडला जाने वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08067) 5 फरवरी को सुबह 8.00 बजे रांची से रवाना होगी. यह ट्रेन मुरी सुबह 9.05 बजे, बरकाकाना सुबह 10.50 बजे और डालटनगंज दोपहर 1.22 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन सासाराम शाम 5.07 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन रात 8.10 बजे और प्रयागराज रात 11.20 बजे पहुंचेगी. गोविंदपुरी से सुबह 2.05 बजे चलकर यह ट्रेन सुबह 6.30 बजे टुंडला पहुंचेगी.
वापसी में, टुंडला-रांची कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन (08068) 10 फरवरी को टुंडला से तड़के 4.00 बजे चलेगी. यह ट्रेन गोविंदपुरी सुबह 7.30 बजे, प्रयागराज सुबह 10.55 बजे और पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन दोपहर 2.10 बजे पहुंचेगी. इसके बाद यह ट्रेन सासाराम दोपहर 3.33 बजे, डालटनगंज शाम 7.10 बजे और बरकाकाना रात 10:05 बजे पहुंचेगी. जिसके बाद मुरी रात 11.17 बजे पहुंचकर यह ट्रेन आधी रात 12.30 बजे रांची पहुंचेगी.
महाकुंभ जाने वाले बिहार-झारखंड के श्रद्धालुओं को सुविधा
इस स्पेशल ट्रेन सेवा से महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी. यह ट्रेन कई महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी, जिससे यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी होगी. यह ट्रेन सेवा खासतौर पर कुंभ मेले के लिए शुरू की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में कोई परेशानी न हो. इस ट्रेन के चलने से झारखंड के लोगों को प्रयागराज के कुंभ मेले में जाने में सुविधा होगी. यह ट्रेन सेवा महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं के लिए एक वरदान साबित होगी.
Also Read : Aaj Ka Rashifal, 04 February 2025 : जानें किस राशि का क्या है आज राशिफल
Also Read : ड्राइवर राजेंद्र राम की बेवा को मिला तीन लाख का मुआवजा
Also Read : आज कितने में मिलेगा 14.2 किलो का LPG सिलेंडर, यहां देखें रेट
Also Read : झारखंड में होने लगा गर्मी का एहसास… जानें किस दिन से बढ़ने लगेगा पारा
Also Read : जामताड़ा से पाकुड़ जा रहे थे मामा-भांजी, रास्ते में हो गया… जानें क्या
Also Read : मोस्ट वांटेड SJMM सुप्रीमो राजेश सिंह खेरवार गिरफ्तार, उगला कई राज
Also Read : मेडिकल स्टोर में बेच रहा था नशे का सामान, पुलिस ने दबोचा