पाकुड़: जिला मुख्यालय के राजबाड़ी मैदान से सोमवार को उल्टी रथ यात्रा निकाली गई. राजबाड़ी के कुल देवता मदन मोहन स्वामी व देवी सुभद्रा अपने मौसी की बाड़ी से आठ दिनों के बाद शाही रथ पर बैठकर लौटे. इस दौरान श्रद्धालुओं ने गोटा पान, सुपारी आदि भी चढ़ाया. रथ यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और रथ को खींचा. इस अवसर पर जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों से भी श्रद्धालु सुबह से ही पूजा-अर्चना व रथ यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचने लगे थे. निकाली गई रथ यात्रा राजापाड़ा, हाटपाड़ा, भगतपाड़ा, बिल्टू स्कूल होते हुए राजापाड़ा मैदान पहुंची.
वहीं रथ यात्रा के अवसर पर नगर थाना के समीप रथ मेला मैदान में आयोजित मेले में लोगों की काफी भीड़ देखी गई. मेले में भाग लेने के लिए पाकुड़ जिले के अलावा साहेबगंज जिले के कोटालपोखर, बरहरवा, पश्चिम बंगाल के धुलियान, राजग्राम, मुरारोई, नलहाटी, रामपुरहाट आदि जगहों से श्रद्धालु पहुंचे. मेले में लगी दुकानों पर लोगों ने खूब खरीदारी की. बच्चे मनोरंजन के साधनों का लुत्फ उठाते नजर आए. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. हीरानंदनपुर में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष बाबूधन मुर्मू ने रथ यात्रा में भाग लिया तथा ग्रामीण जगह-जगह जय जगन्नाथ प्रभु का जयघोष कर रहे थे, जिससे माहौल भक्तिमय हो गया.