पाकुड़ : जिले भर में धूमधाम के साथ महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है. महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. शहर के तलवाडांगा मंदिर भगतपाड़ा शिव मंदिर, तातीपड़ा, शिवपुरी कॉलोनी, थानापाड़ा मंदिरो में सुबह से भक्तों के द्वारा पूजा-अर्चना करते हुए देखा जा रहा है. कई जगह से शिव बारात भी निकाला जाएगा. शिवालयों में भक्त शिवलिंग पर जल अर्पण कर पूजा अर्चना कर रहे है. महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रहा है.
महादेव के दर्शन-पूजन के साथ जलाभिषेक करने के लिए प्रातः से ही शिवालयों में कतार लगी. घंटों इंतजार बाद महिलाएं कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए पहुंच रही थीं. महिला, पुरुष एवं छोटे बच्चों के अलावा बड़ी संख्या में युवक एवं युवतियां महादेव के दरबार पहुंचकर पूजन-अर्चन करते हुए नजर आए.
शिव भक्तों ने मंदार पुष्प, धतूर, बैर, बिल्व पत्र, दुर्वा, भांग के अलावा पकवान और मिठाई अर्पित कर सुख- समृद्धि की कामना की. शहर के बड़ा शिवालय मंदिर में महादेव के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा.
इसे भी पढ़ें: दहेज लोभियों ने जहर देकर कर दी गर्भवती की हत्या, बाइक के लिए पति करता था प्रताड़ित