रांची: श्री श्याम मण्डल द्वारा 57वें श्री श्याम महोत्सव के तीसरे दिन अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में भव्य समारोह आयोजित किया गया. मंदिर परिसर को अत्यंत आकर्षक ढंग से सजाया गया और श्री श्याम प्रभु का दिव्य श्रृंगार किया गया. अन्य देवी देवताओं को भी श्रृंगार किया गया. मण्डल के संरक्षक ओम प्रकाश जोशी ने गणेश पूजन किया और अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला ने भक्तों का स्वागत किया. इस दौरान “प्रेम पुष्प” भजन पुस्तिका का विमोचन संघ के वरिष्ठ प्रचारक गुरुशरण प्रसाद ने किया. अष्ठ प्रहर की अखण्ड ज्योत प्रज्वलित की गई, जिसके बाद भजन संकीर्तन का आयोजन हुआ. जयपुर से आए प्रसिद्ध भजन गायक चैतन्य दाधीच और धनबाद के मनोज सैन ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया. विशेष रूप से तैयार खीर चूरमा, छप्पन भोग, विभिन्न फल-मेवा, रबड़ी और केसरिया दूध का भोग प्रभु को अर्पित किया गया. कार्यक्रम की सफलता में मण्डल के धीरज बंका, मनोज सिंघानिया, गोपी किशन ढांढनीयां, प्रियांश पोद्दार और अन्य सदस्य शामिल थे.

 

 

Share.
Exit mobile version