रांचीः सावन का महीना शुरू होने के एक दिन पहले 13 जुलाई को गुरू पूर्णिमा है। इस अवसर पर बाबा भोलेनाथ के श्रद्धालु मंदिरों में पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ा रहे है। इसके साथ ही गुरू पूर्णिमा के एक दिन बाद यानी 14 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो जाएगा। वहीं सावन माह शुरू होने के ठीक पहले कांवारिया गंगा जल लेकर बाबा नगरी की ओर बाबा बैद्यनाथ को जल चढ़ाने और उनके दर्शन के लिए अपने-अपने घरों से निकल पड़े है।
आपको बता दें, बाबा नगरी देवघर में आज सूबे के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख 11 बजे विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले का उद्घाटन करेंगे. जिसके बाद श्रावणी मेला शुरू हो जाएगा। बता दें, कोरोना काल के कारण सरकार ने पिछले दो साल श्रावणी मेले में रोक लाई थी। जिसके बाद इस बार सरकार ने श्रावणी मेले का आयोजन करने की अनुमति दे दी है। माना जा रहा है कि दो साल बाद श्रावणी मेले के आयोजन में अनुमति मिलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ेगी।