Joharlive Team

रांची/रामगढ़। रजरप्पा मंदिर में बलि देने आये श्रद्धालुओं और पिकनिक मनाने वालों को शराब परोसने को लेकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। अवैध तरीके से बेचे जा रहे शराब को पुलिस ने जप्त किया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने अवैध तरीके से दुकानों और गुमटियों में शराब बिक्री को लेकर कार्रवाई की। रजरप्पा पुलिस ने बुधवार सुबह छापेमारी की है। इस दौरान कई कंपनियों के नकली शराब भी बरामद किए गए हैं। थाना प्रभारी विपिन कुमार ने बताया कि मां छिन्नमस्तिका मंदिर परिसर स्थित दुकानों में विभिन्न ब्रांड के नकली अंग्रेजी शराब और रैपर बरामद किए गए हैं। साथ ही नकली शराब के धंधेबाज अनिल साव को भी गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन ने रजरप्पा मंदिर प्रक्षेत्र में शराब के बिक्री व सेवन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा रखा है। इस धार्मिक स्थल पर दिसंबर और जनवरी के महीने में पिकनिक मनाने वाले लोगों का भी जमावड़ा लगता है। इसके अलावा पूजा करने आए श्रद्धालुओं को भी शराब माफियाओं के द्वारा शराब परोसी जाती है। इस दौरान भारी मात्रा में नकली शराब को भी खपाया जाता है। एसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम के द्वारा छापेमारी की गई है। पुलिस अवर निरीक्षक सुजीत कुमार सिंह व अजित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने अनिल साव की दुकान से भारी मात्रा में कई ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब की बोतलें, रैपर, ढक्कन व खाली बाेतलों को जब्त किया। बताया जा रहा है कि रजरप्पा मंदिर स्थित भैरवी नदी के किनारे स्थित दुकान में शराब माफियाओं द्वारा नकली शराब की पैकिंग की जाती है। नकली शराब को बोतलों में भरकर विभिन्न ब्रांड के रैपर, स्टीकर व ढक्कन भी लगाया जाता है।

Share.
Exit mobile version