देवघर: कल्याण विभाग की ओर से उन्नति का पहिया कार्यक्रम के तहत देवीपुर प्रखंड के पांच स्कूलों के सैकड़ो बच्चों को विभाग की ओर से पंक्चर साइकिल वितरित की गई हैं. देवीपुर प्रखंड के बलथरवा विद्यालय में झुंडी, पहरीडीह, दरंगा, बलथरवा और भारतीडीह स्कूल के बच्चों को साइकिलें बांटी गई. घटिया साइकिल वितरण से स्कूली बच्चों और उनके अभिभावकों में काफी आक्रोश है. लगभग सभी साइकिलों में रिम पट्टी, भोलपीन व नट नहीं था. बिना हवा भरे साइकिल का वितरण किया गया. बच्चे साइकिल को चलाकर सीधे घर नहीं जा सके और किसी रिपेयर दुकान ले जाकर उसे दुरुस्त करवाया. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि साइकिल सप्लायर के द्वारा घटिया तरीके से साइकिल को कसा गया है. इस कारण किसी का रिम टेढ़ा है तो किसी में हवा ही नहीं थी. साइकिल वितरण के मौके पर प्रखंड उपप्रमुख मिथलेश यादव, बीआरसी कर्मी सुनील सिंह, सीआरपी देवव्रत पांडेय, बलथरवा विद्यालय सचिव डॉ शाहनवाज, झुंडी विद्यालय के प्रधानाध्यापक बंकेश दास, पहरीडीह विद्यालय के प्रधानाध्यापक कुमार अमित, रूपलाल किस्कू, विभा देवी के अलावे संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक, आदि उपस्थित थे.
अभिभावक आक्रोश उन्नति का पहिया कार्यक्रम कल्याण विभाग कुमार अमित घटिया साइकिल झुंडी विद्यालय डॉ शाहनवाज देवघर देवीपुर प्रखंड पंचर साइकिल पहरीडीह विद्यालय प्रधानाध्यापक बंकेश दास बलथरवा विद्यालय बीआरसी कर्मी भोलपीन मिथलेश यादव रिम पट्टी रूपलाल किस्कू विभा देवी. विभाग अधिकारी साइकिल रिपेयर साइकिल वितरण साइकिल सप्लायर सीआरपी देवव्रत पांडेय सुनील सिंह स्कूली बच्चे