Joharlive Team

देवघर। रविवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम ने डढ़वा नदी में डूबे युवक का शव निकाल लिया। शव समीर का था जो शनिवार को अपने दोस्तों के साथ नहाने आया था। इस दौरान वो पानी की तेज बहाव में डूब गया। शनिवार को ज्यादा रात होने की वजह से युवक की तलाश नहीं की जा सकी। रविवार सुबह NDRF की टीम ने उसका शव बरामद किया। वहीं शव मिलने के बाद पूरा परिवार शोकाकुल है।

शनिवार की दोपहर में सिंघवा के समीप डढ़वा नदी में समीर अपने तीन दोस्तों के साथ नहाने आया था। यह सभी जून पोखर और मदरसा के पास रहने वाले हैं। नहाने के दौरान मो. समीर पानी के तेज बहाव में आ गया। दोस्तों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, पर कामयाब नहीं हुए. दोस्तों ने समीर के डूबने की खबर जसीडीह थाना को दी। जसीडीह पुलिस की पहल पर NDRF की टीम को बुलाया गया। लेकिन अंधेरा होने की वजह से समीर को ढूंढा नहीं जा सका। रविवार को अहले सुबह NDRF की टीम ने हादसे वाली जगह से ही समीर का शव बरामद किया।

स्थानीय लोगों की मानें तो अक्सर इस जगह हादसे होते रहते हैं। शहर के कुछ युवा यहां पिकनिक मनाने आते हैं और नहाने के क्रम में हर साल कोई ना कोई हादसे का शिकार हो जाता है।

Share.
Exit mobile version