JoharLive Team

रांची-देवघर: उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में जिला योजना कार्यकारिणी समिति की बैठक समाहरणालय सभागर में आयोजित की गयी। बैैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जिला अंतर्गत जल शक्ति अभियान के तहत किये जा रहे विभिन्न कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए तथा सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निदेश दिया। इसके अलावे उन्होंने जल संचयन को लेकर जागरूकता अभियान के साथ जिले में बेहतर कार्य करने की बात कही।

जल संचयन के कार्यो की समीक्षा कर बेहतर कार्य करने को कई निर्देश

बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जानका दी गयी कि गांव का पानी गांव में एवं खेत का पानी को खेत मे संचयन हेतू दिनांक 01-07-2019 से 15-09-2019 तक जल शक्ति अभियान को वृहत रूप से प्रखण्ड के साथ-साथ पंचायत स्तर पर भी चलाये जाने की बात कही। इसके अलावे उन्होंने बैठक के दौरान पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल, जिला कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा द्वारा किये जा रहे कार्यो यथा-सोख पिट, टी.सी.बी., बोड़ा/पत्थर बांध, टॉड जमीन में मेड़बंदी के माध्यम से किये जा रहे जल संचयन के कार्यो की समीक्षा कर बेहतर कार्य करने को कई निर्देश भी दिये। इसके अलावे उन्होंने पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल को निदेशित किया कि दिनांक 10-08-2019 तक जिले के सभी चापाकलों के आस-पास सोख पिट का निर्माण करा ले, सभी पैक्सों में जल संरक्षण का कार्य ससमय पूर्ण कर ले।

प्रखंड स्तय कृषि कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अधिष्ठापित कराया जाय


बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि सभी सरका भवनों में वर्षा जल को संरक्षित करने हेतू वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली को अधिष्ठापित किया जाय, ताकि वर्षा जल के संचयन के साथ-साथ भू-गर्भ जल स्तर में भी बढ़ोत हो सके। इसके अलावे उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा जिला कृषि पदाधिका को निदेशित किया गया कि सोख पिट, ट्रेंच कटिंग के साथ-साथ टॉड जमीन का मेडबंदी करते हुए जल संचयन का कार्य गुणवत्तापूर्ण तके से कराया जाय। साथ ही प्रखंड स्तय कृषि कार्यालयों में वाटर हार्वेस्टिंग प्रणाली अधिष्ठापित कराया जाय। इसके अलावे उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि जल संचयन के कार्य मे पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, मनरेगा आदि विभागों का काफी महत्वपूर्ण रोल है। ऐसे में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे और ज्यादा से ज्यादा लोगो को जागरूक कर श्रमदान के माध्यम से जल शक्ति अभियान को सफल बनावे। इसके अलावे उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निदेशित किया कि जल शक्ति अभियान से संबंधित कार्यो की अद्यतन स्थिति, फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी व कागजी कार्यवाही को बेहतर तके से संपादित करें। साथ ही जल शक्ति अभियान के तहत किये गए कार्यो के पूर्व एवं उपरान्त ग्रामीणों, किसानों के जीवन मे क्या प्रभाव पड़ा है इस कार्य का भी उल्लेख अवश्व करें।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावे उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, जिला योजना पदाधिका राजीव रंजन सिन्हा, जिला कृषि पदाधिका राम शंकर प्रसाद सिंह, पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर के कार्यपालक अभियंता एवं अन्य संबंधित अधिका आदि उपस्थित थे।

Share.
Exit mobile version