पाकुड़: जिले के सूचना भवन के सभागार में सोमवार को जिला परिषद की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष जुली खिष्टमनी हेम्ब्रम ने की. इस दौरान सरकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने को लेकर संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई. वहीं सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने इलाके में होने वाली समस्या को लेकर चर्चा किया गया. इस बैठक में मुख्य एजेंडा पर मोहर लगा. जिला परिषद डाक बंगला पाकुड़ को (क्लब, जिम सेंटर, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुविधा सम्पन्न) उपयोगी बनाने हेतु उपायुक्त पाकुड़ को प्रस्ताव भेजने का निर्णय लिया गया.

वहीं जिला परिषद डाक बंगला पाकुड़िया अंतर्गत शौचालय संचालन से संबंधित निविदा प्रकाशन करने निर्णय लिया गया. साथ ही जिला परिषद कार्यालय के लिए कुर्सी, टेबल आदि के कार्य का प्रस्ताव पारित किया गया. वहीं जिला परिषद के सम्पूर्ण जमीन (सम्पत्ति) का सर्वे अंचल के माध्यम से कराने का भी निर्णय लिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त मो० इश्तियाक अहमद, जिला परिषद उपाध्यक्ष अशोक कुमार भगत, परियोजना निदेशक, आईटीडीए अरुण कुमार एक्का, सांसद प्रतिनिधि श्याम यादव, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी अजय सिंह बड़ाईक समेत अन्य पदाधिकारी एवं जिला परिषद सदस्य उपस्थित थे.

Share.
Exit mobile version