Ranchi : “मेरे बेटे को साजिश के तहत सीता सोरेन ने अपने ऊपर जानलेवा हमला करने का झुठा आरोप लगा कर अभियुक्त बना कर जेल भेज दिया है। जिसकी CID जांच होनी चाहिए, जिससे सारा साजिश का पर्दाफाश हो जाएगा कि ऐसी कौन सी बात मेरा बेटा जनता था जिसकी वज़ह से सीता सोरेन ने उसे झूठे आरोप में फंसा कर जेल भेज दिया है।” यह कहना है देवाशीष घोष की मां रीना घोष का। देवाशीष घोष पर दिशोम गुरु की बड़ी बहू और भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमला करने का इल्जाम है। देवाशीष घोष सीता सोरेन का पूर्व पीए है।
देवाशीष घोष की मां रीना घोष ने आगे कहा, “मुझे इस बात का भी शक है कि मेरे बेटे का हत्या जेल में हो सकती है। मेरा बेटा इलेक्शन के समय से ही बोल रहा था कि मां मेरे जान-माल को खतरा सीता सोरेन से है, क्योंकि मैं उनके साथ रहते हुए उनका कई गैरकानूनी राज जान चुका हूं। या तो वो मुझे झुठे केस में फंसा देगी या तो मुझे जान से मरवा देगी।”
बता दें कि भाजपा नेत्री सीता सोरेन पर जानलेवा हमले का प्रयास किया गया था। सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक बड़े होटल में रुकी थी। इल्जाम है कि इसी दरम्यान उनका पूर्व पीए देवाशीष घोष कमरे में घुस गया और सीता सोरेन पर हथियार तान दिया। समय रहते ही सीता सोरेन के सुरक्षाकर्मियों ने देवाशीष घोष को धर दबोचा और सीता सोरेन बाल-बाल बच गयीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने पूर्व PA को गिरफ्तार कर धनबाद कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया।
Also Read : शंकराचार्य ने 14 साल पहले जिस मंदिर की आधारशिला रखी, वहां आज किया यह काम..
Also Read : झारखंड की महिलाओं ने विशिष्ट उपलब्धि हासिल कर बढ़ाया है राज्य का मान : CM हेमंत
Also Read : कालू लामा गैंग के गुर्गों के मंसूबे पर पुलिस ने फेरा पानी, SP बोले… देखिये क्या