वाराणसी : देव दीपावली का यह कार्यक्रम वाराणसी में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है. देव दीपावली के इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल हुए.
योगी सरकार ने इस कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए 12 लाख दीपों से घाटों को रोशन किया. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर देव दीपावली पर पहला दीपक जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
देव दीपावली के इस भव्य कार्यक्रम को देखने के लिए पर्यटक दूर दूर से आए थे. उन सभी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देव दीपावली देखी.
इस बार वाराणसी में कुल लगभग 21 लाख से अधिक दीप काशीवासी घाटों, कुंडों, तालाबों और सरोवरों पर जलाए गए.
साथ ही पर्यटकों ने देव दीपावली के साथ लेजर शो और महादेव के भजनों का भी आनंद लिया था.
वाराणसी का यह देव दीपावली का पर्व विश्व विख्यात हो गया है क्योंकि इस कार्यक्रम वो सभी चीजें दिखाई गई जो देश की संस्कृति को भी दर्शाती है.
देव दीपावली के लिए जिन दीपकों से वाराणसी के घाट सजाए गए. उनमें से कुछ दीपक गाय के गोबर के भी बने हुए थे.
कहीं शिव मंत्र का जाप तो कहीं कथा हुई.
इसे भी पढ़ें: Breaking :मजदूरों के पास पहुंची एनडीआरएफ की टीम, बाहर निकालने का काम शुरू