रांची/देवघर। श्रावणी मेला में बाबा मंदिर के वीआईपी पूजा पर प्रतिबंध लगा हुआ है। श्राइन बोर्ड ने सावन माह में बाबा मंदिर के गर्भगृह के अंदर पूजा करने पर भी रोक लगाई है। लेकिन, इसके बावजूद सारे नियम को ताक पर रखकर झारखंड सरकार के एक आईएएस अधिकारी ने सोमवार को नाग पंचमी के दिन सपरिवार बाबा की स्पर्श पूजा की। जिसके बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे है।
आईएएस अधिकारी द्वारा सपरिवार स्पर्श पूजा करने के बाद पंडा धर्मरक्षिणी सभा भी जिला प्रशासन के रवैये से नाराज है। सभा के अधिकारियों का आरोप है कि आईएएस अधिकारी के इस नियम विरोधी कार्य का खामियाजा श्रावण में जल अर्पण करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी भुगतना पड़ा है, जो कि मंदिर का पट करीब एक से डेढ़ घंटे तक बंद रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री ने जिला प्रशासन की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर की है।
इधर, पूरे मामले में देवघर डीसी विशाल सागर ने जोहार लाइव से बातचीत के दौरान बताया कि वायरल वीडियो उन तक भी पहुंचा है। उन्होंने कहा कि देवघर में उपायुक्त के पद पर जॉइन करने के बाद उन्होंने खुद शीघ्र दर्शनम के तहत पूजा किया है। लेकिन आईएएस अधिकारी और उनके परिवार को पूजा कराने कौन ले गया, इसकी जानकारी ली जा रही है। मंदिर प्रबंधन को सीसीटीवी फुटेज निकालने का आदेश दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज जांच करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जायेगी।
क्या है सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पूजा करते दिख रहे आईएएस अधिकारी मनीष रंजन है। आईएएस अधिकारी मनीष रंजन सपरिवार बाबा मंदिर में स्पर्श पूजा कर रहे है। इस दौरान बाबा मंदिर के गर्भगृह में मंदिर प्रशासन के मातहत भी खड़े दिख रहे है।
मंदिर की व्यवस्था पर खड़े हो रहे है कई सवाल
वीडियो वायरल होने के बाद अब बाबा मंदिर की व्यवस्था पर सवाल खड़ा हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि विगत सोमवार को देवघर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। इसके बावजूद आईएएस अधिकारी गर्भगृह में जाकर पूजा कर रहे हैं। श्रावण माह में पैदल चलकर आने वाले श्रद्धालुओं को लाइन में घंटों रोक कर वीआईपी पूजा किस नियम के तहत करवाया जा रहा है, इसका जवाब अभी किसी के पास नहीं है।