Joharlive Desk
पटना । चुनावी रणनीतिकार एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) से निष्कासित प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि छह हजार से अधिक लोगों के संक्रमित होने के बावजूद राज्य में कोरोना महामारी की बजाय चुनाव की चर्चा हाे रही है।
श्री किशोर ने रविवार को माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा, “देश में कोरोना की सबसे कम जांच बिहार में, पॉजिटिव मामले सात से नौ प्रतिशत और संक्रमण के छह हजार से अधिक मामले होने के बावजूद राज्य में कोरोना की बजाय चुनावों की चर्चा हो रही है।”
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के बाद पीके ने भी घर से बाहर नहीं निकलने को लेकर मुख्यमंत्री श्री कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा, “तीन महीनों से कोरोना के डर से अपने आवास से नहीं निकलने वाले श्री नीतीश कुमार समझते हैं कि लोगों के घरों से निकलकर चुनाव में भाग लेने में कोई खतरा नहीं है।”
गौरतलब है कि इससे पूर्व शनिवार को राजद अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री श्री कुमार का नाम लिए बगैर ट्वीट किया, “जीवन पर्यन्त दूसरों की राजनीतिक बैसाखियों के सहारे टिके और इस गंभीर संकट काल में भी 89 दिन से आलीशान बंगले के बाहर कदम नहीं रखने वाले देश के एकमात्र मुख्यमंत्री को क्या अब बाहर निकल गरीब जनता को नहीं संभालना चाहिए। क्या एक मुख्यमंत्री को विपदा में डर के मारे ऐसे छुपना चाहिए।” इससे पहले भी वह ऐसे ट्वीट करते रहे हैं।