चंडीगढ़ : हरियाणा विधानसभा चुनाव से तीन दिन पूर्व बुधवार को साध्वियों के यौन शोषण व पत्रकार रामचंदर छत्रपति की हत्या के मामले में सजा भुगत रहे सिरसा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत सिंह राम रहीम को 20 दिन के पेरोल पर रिहा किया गया. रोहतक की सुनरिया जेल में बंद गुरमीत सिंह जेल से रिहा होते ही उत्तर प्रदेश के बागपत स्थित आश्रम की ओर रवाना हो गया. इस बार पेरोल सशर्त है और चुनाव आयोग की शर्तों के अनुसार गुरमीत सिंह को हरियाणा से दूर रहना है. इसके अलावा निजी तौर पर व सोशल मीडिया पर भी किसी भी राजनीतिक गतिविधि से दूर रहना है. पिछले चार सालों में गुरमीत सिंह 10 से अधिक बार लगभग ढाई सौ दिनों के लिए पेरोल/फरलो पर जेल से बाहर आ चुका है और अधिकांश बार यह हरियाणा व आसपास के राज्यों में किसी न किसी चुनाव के दौरान हुआ है.