देवघर: नव वर्ष की शुरुआत के मौके पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने आज सुबह मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मंदिर में विधि व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों और पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा, उपायुक्त ने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और चल रही गतिविधियों का जायजा लिया. उन्होंने मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में सुलभ जलार्पण की व्यवस्था का निरीक्षण किया और निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं को जलार्पण में किसी भी प्रकार की कठिनाई न हो.
उपायुक्त ने इस बात पर भी जोर दिया कि मंदिर प्रांगण को अतिक्रमण मुक्त बनाए रखा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को असुविधा न हो. उन्होंने मंदिर प्रांगण में क्राउड मैनेजमेंट और कतारबद्ध जलार्पण की व्यवस्था को लेकर बाबा मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस अवसर पर उपायुक्त ने श्रद्धालुओं से संवाद करते हुए उनसे सुगम और सुरक्षित जलार्पण के लिए जिला प्रशासन का सहयोग करने की अपील की, ताकि सभी श्रद्धालुओं को आसानी से जलार्पण कराया जा सके.
ज्ञात हो कि जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का अनुमान पहले से ही लगा लिया था और सभी तैयारियाँ पूरी कर ली थीं, ताकि कतार लंबी न हो और लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की कोशिश है कि बाबा मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा प्रदान की जा सके.
उपायुक्त ने नव वर्ष की शुभकामनाएँ देते हुए जिलेवासियों से अपील की कि वे विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें. इस दौरान मंदिर प्रभारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री रवि कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री नरेश रजक, जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बाबा मंदिर थाना प्रभारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी और अन्य संबंधित अधिकारी व मंदिर कर्मी उपस्थित थे.
Also Read: नव वर्ष पर बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने लिया जायजा