झारखंड

बाइक रैली कर जामताड़ा में उपायुक्त ने किया निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी (जामताड़ा) शशि भूषण मेहरा एवं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने जामताड़ा नगर क्षेत्र और मिहिजाम नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न पूजा पंडालों का बाइक से औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. पूजा समितियों एवं अधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उपायुक्त ने कहा की जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न कराने हेतु जिला प्रशासन की तैयारी पूर्ण है.

पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश

उपायुक्त , पुलिस अधीक्षक सहित विभिन्न पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ उपायुक्त आवास से निकलकर रानी सती मंदिर होते हुए दुमका रोड यज्ञ मैदान पूजा पंडाल का भौतिक निरीक्षण किया. इसके उपरांत इंदिरा चौक, बाजार स्थित पूजा पंडाल होते हुए कायस्थ पाड़ा पूजा पंडाल का निरीक्षण किया. इसके बाद उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने गांधी मैदान जामताड़ा स्थित पूजा पंडाल का भी निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके उपरांत पुनः बाइक रैली वापस उपायुक्त आवास आकार खत्म हुई.

प्लास्टिक, थर्मोकोल के सामग्रियों का उपयोग नहीं करने का दिया निर्देश

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दुर्गा पूजा पंडालों में सुरक्षा, अग्निशमन यंत्र, प्रवेश निकास की सुविधा, सीसीटीवी के अधिष्ठापन आदि की जानकारी ली एवं विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य रखने को लेकर भी आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने विभिन्न पूजा पंडाल के समिति के सदस्यों से मुलाकात कर पूजा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी ली. उन्होंने मंदिर परिसर की स्थिति का अवलोकन करते हुए साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. पूजा पंडालों के अलावा मेला में प्लास्टिक, थर्मोकोल के सामग्रियों का उपयोग नहीं करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया. वहीं विधि व्यवस्था संधारण हेतु उचित दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि अपने स्तर से वॉलंटियर प्रतिनियुक्ति करें. साथ ही कहा की  अगर पूजा पंडाल अथवा आस पास में कहीं कोई हुडदंग मचाता है या विधि व्यवस्था में खलल उत्पन्न करता है तो तत्काल नजदीकी थाना या गश्त दल को इसकी सूचना दें.

चप्पे चप्पे पर पर्याप्त संख्या में लगाए जा रहे हैं पुलिस बल

इसके अलावा उपायुक्त ने सभी पंडालों में फायर सेफ्टी उपकरण, सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश दिया ताकि हर गतिविधि पर नजर रखी जा सके. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग निकासी द्वार रखने का भी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि पूजा पंडालों में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए इसकी समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया. वहीं इस दौरान पूजा आयोजन को लेकर विभिन्न बिंदुओं जैसे विसर्जन आदि की जानकारी ली और आवश्यक एवं उचित दिशा निर्देश दिया. मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज बाइक से पूजा पंडालों का भौतिक निरीक्षण कर पंडालों में व्यवस्थाओ का निरीक्षण किया. जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि  जिले में शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा संपन्न हो, लोग आपस में प्रेम और सद्भाव से रहे, ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए. वहीं पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने कहा कि आज विभिन्न पूजा पंडालों में घूम कर विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण का जायजा लिया. जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन मेले को लेकर पूरी तरह सतर्क है, चप्पे चप्पे पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाए जा रहे हैं. असामजिक तत्वों और उन्मादियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

स्वच्छता को लेकर चिन्हित कर पूजा समितियों को पुरस्कृत किया जाएगा

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने पूजा समिति के सदस्यों को जिला प्रशासन द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का अनुपालन किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने की भी हिदायत दी. उन्होंने पूजा समिति सदस्यों से प्रतिमा विसर्जन,पंडाल परिसर में सीसीटीवी कैमरा, कंट्रोलरूम, बिजली व्यवस्था, वोलेंटियर एवं स्वच्छता को लेकर जानकारी ली और जरूरी निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा जारी सभी नियमों का अनुपालन करते हुए एवं स्वच्छता को ध्यान में रख पूजा संपन्न कराने वाले पूजा समितियों को चिन्हित कर पुरस्कृत किया जाएगा. मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो शैलेस कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, एसडीपीओ वी एन सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी  कुमार कनिष्क, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, संबंधित प्रखंडों के बीडीओ,सीओ, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे.

यह भी पढे : दुर्गापूजा को लेकर पाकुड़ उपायुक्त ने की बैठक, पूजा पंडालों का किया निरीक्षण

Recent Posts

  • झारखंड

JSSC कर्मी के अपहरण मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

रांची: रांची के खरसीदाग ओपी क्षेत्र में JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) के एक कर्मी…

10 hours ago
  • झारखंड

चौथी बार हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री बनने की खुशी में नाला में निकाला गया जुलूस

जामताड़ा: इंडिया गठबंधन की अप्रत्याशित जीत तथा चौथी बार हेमंत सोरेन के सीएम बनने की…

10 hours ago
  • झारखंड

फर्जी बैंक अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले छ: साइबर अपराधी गिरफ्तार

जामताड़ा : शुक्रवार को जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस…

11 hours ago
  • राजनीति

पुरी समुद्र तट पर सुदर्शन पटनायक ने पीएम मोदी के स्वागत के लिए बनाई रेत से कलाकृति

पुरी: मशहूर रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओडिशा यात्रा…

13 hours ago
  • झारखंड

रांची में नए गिरोह की एंट्री, खलारी में ट्रक आगजनी घटना की ली जिम्मेदारी

रांची: राजधानी में अपराध खत्म करने के लिए रांची पुलिस संगठित अपराध करने वाले गिरोह…

13 hours ago
  • झारखंड

खूंटी में बड़ा सड़क हादसा, यात्री बस ने ट्रक को मारी टक्कर, दर्जनों घायल

खूंटी: खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है, जिसमें एक यात्री बस…

13 hours ago

This website uses cookies.