Joharlive Team

रांची । रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राय महिमापत रे ने शनिवार को पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतगणना की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उपविकास आयुक्त, एसएसपी, एसपी सिटी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 07 दिसंबर को रांची जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों और 12 दिसंबर को पांच विधानसभा क्षेत्रों में मतदान संपन्न होने के बाद अब रांची जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया है।

मतगणना के लिए जिला प्रशासन की पूरी तैयारी: डीसी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए बनाये गये काउंटिंग हाॅल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतगणना को लेकर जिला प्रशासन की पूरी तैयारी है। सभी काउंटिंग हाॅल का निरीक्षण किया गया है। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र के लिए अलग अलग काउंटिंग टेबल बनाये गये हैं। हमारी कोशिश होगी की जल्द से जल्द काउंटिंग की प्रक्रिया पूरी कर ली जाये। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पोस्टल बैलेट की काउंटिंग आरओ टेबल पर होगी और संभावना है कि सुबह साढ़े आठ – 9 बजे तक पहला रुझान आ जायेगा।

सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची ने पंडरा स्थित स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। पूरे परिसर का भ्रमण कर उन्होंने बारीकी से सुरक्षा का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। यहां तक कि वे स्ट्रांग रूम की छत पर भी पहुंचे और वहां से आसपास की स्थिति का जायजा लिया।

पंडरा बाजार समिति परिसर में त्रिस्तरीय सुरक्षा
पंडरा बाजार स्थित स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा की जा रही है। सीआरपीएफ, जैप और जिला शस्त्र पुलिस द्वारा त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गयी है। इसके अलावा स्ट्रांग रूम सहित पूरे परिसर में सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने किसी पार्टी के कार्यकर्ता रात में रुक रहे हैं या नहीं, इसकी भी जानकारी पदाधिकारियों से ली।

Share.
Exit mobile version