रामगढ़: 2 साल पहले 27 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन द्वारा भूमि पर्चा दिए जाने के उपरांत अब तक जमीन उपलब्ध नहीं किए जाने संबंधित मामलें पर रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने संज्ञान लेते हुए समरेश कुमार भंडारी, अंचल अधिकारी, गोला को तत्काल रूप से पूरे मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. इस संबंध में अंचल अधिकारी, गोला द्वारा बताया गया कि भूमिहीन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने के उद्देश्य से 2 वर्ष पूर्व लाभुक निमाई रजक को भूमि का स्वीकृति पत्र दिया गया था जिसके उपरांत लाभुक निमाई रजक द्वारा आवंटित जमीन पर असंतोष जाहिर किया गया एवं किसी भी तरह का कोई निर्माण कार्य भूमि पर नहीं कराया गया.

उपायुक्त द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में रविवार को लाभुक निमाई रजक को पूर्व में आवंटित भूमि के जगह पर वैकल्पिक भूमि आवंटित कर दी गई है. साथ ही जमीन मापी का कार्य भी लाभुक की भूमि पर पूर्ण कर लिया गया है. वहीं लाभुक को प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रावधान के तहत प्रथम किस्त की भुगतान भी कर दी गई है. लाभुक द्वारा सोमवार से आवास निर्माण शुरू करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: रामगढ़: व्यवहार न्यायालय में मनाया गया संविधान दिवस, कर्मचारियों ने पढ़ी उद्देशिका

Share.
Exit mobile version