बोकारो : बोकारो डीसी विजया जाधव ने संपर्दश और इलाज के अभाव में बच्ची की मौत मामले में संज्ञान लिया है. डीसी ने उस दिन गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. डीसी ने 24 घंटे के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही बोकारो के सिविल सर्जन को अपने स्तर पर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है.
क्या है मामला
पिछले दिनों महुआटांड़ थाना क्षेत्र के बड़की पुन्नू निवासी जीतन साव की 9 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी को सांप ने काटा था. परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया ले गये. लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में चिकित्सक नहीं रहने के कारण उसका इलाज नहीं हो सका. बताया जा रहा है कि बोकारो ले जाने के लिए जब परिजनों ने एंबुलेंस के लिए 108 नंबर पर फोन किया तो अटेंडेंट ने सारी जानकारी लेने के बाद मौजूद चिकित्सक से बात कराने को कहा, इसमें एक घंटा विलंब हुआ. इससे बच्ची की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें : रामगढ़ : पुलिस कर्मियों ने ली तंबाकू से दूर रहने की शपथ