जामताड़ा : अवैध खनन व अवैध खनिज परिवहन व व्यापार पर रोक लगाने के लिए बुधवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने अवैध कोयला खनन व परिवहन के विरुद्ध निरंतर जांच अभियान, धारित खनन पट्टा का नियमानुसार उपयोग, क्रशर संचालन के लिए नियमों का अनुपालन, अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने, एनजीटी प्रतिबंध का अनुपालन, पट्टाधारक, सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए क्रशर संचालन आदि की समीक्षा की. इसके अलावा पिछली बैठक में दिए गए कई बिंदुओं पर अनुपालन की समीक्षा की गई. उपायुक्त ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में खनन क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होना चाहिए, अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि मानक का पालन करने के बाद ही खनन पट्टा दिया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि धारित पत्थर खनन पट्टा क्षेत्र से बाहर खनन नहीं होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने पुलिस, परिवहन व खनन विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाकर कड़ी कार्रवाई करने को कहा. साथ ही उन्होंने जिले में क्रशर संचालन की जानकारी ली तथा निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए क्रशर चलाए जाएं.
अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर कार्रवाई करे
उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को जिले में अवैध खनन वाले क्षेत्रों को चिन्हित करने तथा अवैध खनन पर प्रभावी रोकथाम के लिए कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावा उन्होंने निर्धारित लीज के अलावा किसी भी क्षेत्र या स्थान पर अवैध खनन को रोकने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि बरसात का मौसम है, इसलिए पर्यावरण संरक्षण के दृष्टिकोण से लीज क्षेत्र एवं भंडारण स्थल के आसपास वृक्षारोपण कराए. राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण (एनजीटी) के आदेश पर 15 अक्टूबर तक जिले में बालू के अवैध उठाव एवं परिवहन पर रोक रहेगी. इसे सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों एवं जिला खनन पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.
खनन टास्क फोर्स ने की कार्रवाई
वहीं, खनन टास्क फोर्स द्वारा 02 वाहनों पर कार्रवाई करते हुए 1 लाख 7 हजार 800 रुपए की वसूली की गई. इसके अलावा एसपी माइंस चितरा द्वारा जून 2024 माह में 02 मामलों में बिन्दापाथर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इसके अलावा बताया गया कि इस वित्तीय वर्ष में अवैध खनिज परिवहन आदि की रोकथाम के कुल 07 मामलों में से कोयला खनिज के 6 मामलों में 160.52 टन कोयला, 03 ट्रक, 01 ट्रैक्टर एवं 02 मोटरसाइकिल जब्त की गई तथा संबंधित थाने में 07 प्राथमिकी दर्ज की गई. कोयला खनिज भंडारण से संबंधित 01 मामले में 100 टन कोयला जब्त किया गया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी, वन प्रमंडल पदाधिकारी बानकर अजिंक्य देवीदास, जिला परिवहन पदाधिकारी मनोज कुमार, जिला खनन पदाधिकारी दिलीप कुमार, संबंधित महाप्रबंधक ईसीएल पांडेश्वर, एसपी माइंस चितरा के प्रतिनिधि सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने अडानी समूह…
रांची: झारखंड में 5000 सिपाहियों की बहाली की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है. …
पटना : बिहार विधान परिषद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 27 नवंबर को भूमि…
पटना: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के तेलबीघा डाक स्थान के पास बुधवार की…
मुंबई : जॉली एलएलबी 2, जब हैरी मेट सेजल, आर्टिकल 15 और बार बार देखो…
गुमला: जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां गुमला-थामा क्षेत्र के अंजान-हिरनाखांड जंगल…
This website uses cookies.