गुमला : जिले के विशेष रूप से संवेदनशील समूहों ( PVTG) के विकास के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना – पीएम जन मन योजना के तहत जिले के विभिन्न PVTG ग्रामों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है.  कैंप के माध्यम से लाभुकों को पीएम उज्जवला योजना, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, जॉब कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि जैसे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है. इसी क्रम में आज डुमरी प्रखंड के उदनी पंचायत स्थित 38 परिवारों वाले पीवीटीजी ग्राम – अवरापाठ ग्राम  में लगे पीएम- जनमन शिविर  में आज उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी पहुंचे.

शिविर में उपायुक्त सहित जिले के  विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी भी मौजूद रहे. मौके पर उपायुक्त ने शिविर का निरीक्षण किया, साथ ही शिविर में आये एक-एक नागरिक से मुलाकात की. उपायुक्त ने सभी नागरिकों को प्रत्येक योजनाओं के बारे में जानकारी दी. उपायुक्त ने वहां आये नागरिकों के आने के उद्देश्य के बारे में पूछा एवं यदि कोई व्यक्ति किसी एक योजना के लिए आवेदन भरने आएं हैं तो उन्हें अन्य योजनाओं के लिए भी आवेदन भरने हेतु उपायुक्त ने प्रेरित किया.

दिन भर के लगे शिवर में उपायुक्त ने लगभग 3 घंटे का समय दिया, जिसके पश्चात उपायुक्त ने उक्त ग्राम अंतर्गत सभी घरों का दौरा किया एवं घर-घर जा कर उपायुक्त ने ग्रामीणों को उनके ग्राम में लगे शिविर के विषय में जानकारी दी. कई ग्रामीणों को घर से सरकारी गाड़ी में कैंप तक लेकर आयें एवं उन्हें विभिन्न योजनाओं से जोड़ने हेतु वहां उपस्थित कर्मियों को निर्देशित किया. ग्रामीण भाषा का उपयोग करते हुए ग्रामीणों को फटकार लगाते हुए कैंप में आकर अपने जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड आदि बनवाने को कहा. वहीं कुछ वृद्ध नागरिकों को भी अपने साथ कैंप लेकर आएं एवं उनका पेंशन एवं आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु अधिनस्तों को निर्देशित किया.

इस दौरान उपायुक्त सहित जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला सामाजिक सुरक्षा सहायक निदेशक सह जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, यूडीआईडी डिस्ट्रिक्ट आईटी मैनेजर, हेल्थ फेलो सहित जिले के कई वरीय पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें एवं सभी ने उपायुक्त के साथ कैंप सहित पूरे ग्राम का भ्रमण किया. इस दौरान उपायुक्त ने कैंप में उपस्थित सभी कर्मियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अवरापाट ग्राम के सभी 38 परिवारों को सभी योजनाओं से अच्छादित करना है, कोई भी लाभुक छुटे नहीं इसके लिए कुछ कर्मियों को डोर टू डोर सर्वे करने का भी निर्देश दिया गया.

Share.
Exit mobile version