रामगढ़: सरकारी योजना का लाभ दिलाने हेतु नगर परिषद रामगढ़ के कर्मी करण साहू एवं पूर्व वार्ड पार्षद-6 चिंतामन महतो द्वारा रिश्वत लेने से संबंधित शिकायत एवं वीडियो प्राप्त होने पर उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद रामगढ़ मनीष कुमार को पूरे मामले की जांच करने व प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया है.
इसके लिए उपायुक्त ने नगर परिषद कर्मी एवं पूर्व पार्षद से 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपने मंतव्य के साथ प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया है. वहीं उपायुक्त ने नगर परिषद कर्मी एवं पूर्व पार्षद पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988, भारतीय दंड संहिता तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कराने व नगर परिषद कर्मी की सेवा बर्खास्त करने हेतु अनुशंसा करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.