जामताड़ा : शनिवार को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कुमुद सहाय ने जिला अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने प्रखंड कार्यालय में साफ सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वहीं उन्होंने प्रखंड अंतर्गत सरकार की संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने प्रखंड कार्यालय के विभिन्न पंजी यथा आकस्मिक अवकाश पंजी, आगत निर्गत पंजी, सूचना अधिकार पंजी, अंकेक्षण पंजी, वाहन लॉग बुक, जनशिकायत पंजी, पेंशन पंजी, सर्विस बुक की अद्यतन स्थिति सहित विभिन्न दस्तावेजों का जांच कर उसे अद्यतन रखने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने बीडीओ से प्रखंड अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी लेते हुए सभी योजनाओं को समय से पूर्ण करने, किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने एवं योग्य लाभुकों को हर हालत में लाभ मिले इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं उपायुक्त ने अंचल कार्यालय में भूमि हस्तांतरण, अवैध जमाबंदी, म्यूटेशन, आगत-निर्गत पंजी, नीलाम पत्रवाद, लगान निर्धारण के मामले, जिला से गए पत्रों के कंप्लायंस, कैशबुक एवं भूमि से संबंधित अन्य मामलों की जांच कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड में आने वाले लोगों को छोटे छोटे कारणों से बार बार न लौटाएं. उनकी समस्या का समाधान निकालें तथा संवेदनशील होकर अपने दायित्वों कर्तव्य का पालन करें. इसके अलावा राजस्व संग्रहण पर जोर दिया. प्रखंड अन्तर्गत विभिन्न विकास योजनाओं अबुआ आवास योजना, पीएम किसान, केसीसी, बीज वितरण, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित अन्य सभी योजनाओं के प्रगति का समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने अंचल अधिकारी से मतदाता सूची द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के दौरान किए जा रहे हाउस टू हाउस सर्वे, प्रपत्र संग्रहण आदि की जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि स्वयं मतदान केंद्र जाएं एवं निर्वाचन संबंधित कार्य को मॉनिटर करें. उपायुक्त ने केंद्रीय पुस्तकालय जामताड़ा का निरीक्षण कर पुस्तकालय में पुस्तकों की उपलब्धता भी देखी. इस मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रवीण कुमार चौधरी, अंचल अधिकारी अबीश्वर मुर्मू, प्रशासी पदाधिकारी गणेश दास, स्टेनो शुभदीप चक्रवर्ती एवं अन्य संबंधित उपस्थित थे.