धनबाद : धनबाद के नए उपायुक्त माधवी मिश्रा ने शनिवार को पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने उन्हें पदभार सौंपा. माधवी मिश्रा 2015 बैच की आईएएस ऑफिसर है और पूर्व में भी धनबाद में बतौर प्रशिक्षु IAS कार्य कर चुकी है. धनबाद के इतिहास में डॉ बिला राजेश के बाद दूसरी महिला उपायुक्त के रूप में माधवी मिश्रा कार्य करेंगी. इससे पूर्व माधवी रामगढ़ में उपायुक्त के रूप में कार्य कर चुकी हैं. झारखंड औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम में निदेशक के पद पर कार्यरत थी, इस पद पर निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन का तबादला कर दिया गया है.
शनिवार को मीडिया से बात करते हुए माधवी मिश्रा ने कहा कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से आम चुनाव को संपन्न करना, जिले में विकास की योजनाओं को बेहतर तरीके से संचालित करवाना एवं आम लोगों के सहयोग से बेहतर कार्य करने की कोशिश होगी. वहीं निवर्तमान उपायुक्त वरुण रंजन ने कहा कि उनका 7 महीना धनबाद के लिए बेहतर रहा. उन्होंने अपना सत प्रतिशत धनबाद के विकास के लिए दिया. कुछ कार्य जो उनके रीजन में अधूरे रह गए उन्हें पूरा करना नए उपायुक्त के लिए चुनौती हो सकती है. जिसमें धनबाद की बदतर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करना एवं पेयजल की समस्या का निराकरण करना शामिल है.
इसे भी पढ़ें: अब किसी महिला को ‘डार्लिंग’ कहना पड़ेगा भारी, जुर्माना के साथ जेल भी, जानें हाई कोर्ट का फैसला