JoharLive Team

धनबाद : शुक्रवार को जनता दरबार में कई लोगों ने उपायुक्त अमित कुमार से मिलकर को अपनी-अपनी समस्याएं बताई। उपायुक्त से कोयलानगर के अनीश कुमार, गोमो की प्रमिला देवी, धनबाद के शिव दत्त तिवारी, रूद्र नारायण यादव, झरिया राजबाड़ी के जय प्रसाद सिंह, टुंडी मनियाडीह के रास बिहारी राना सहित अन्य नागरिकों ने मुलाकात की। प्रमिला देवी ने नवोदय विद्यालय में अपने बच्चे के नामांकन को लेकर आ रही बाधा से उपायुक्त को अवगत कराया। उपायुक्त ने कहा कि वे नवोदय विद्यालय के प्राचार्य से बात करेंगे एवं उनकी समस्या का समाधान करेंगे। शिव दत्त तिवारी एवं रुद्र नारायण यादव ने माध्यमिक शिक्षकों का प्रवणन वेतन नहीं मिलने से संबंधित समस्या बताई। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक सेवानिवृत्त है। उपायुक्त ने कहा कि समस्या के समाधान के लिए वे आयुक्त से बात करेंगे। रास बिहारी राना ने टुंडी थाना के ग्राम नवाटांड में उनकी जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने की फरियाद की। अनिश कुमार ने स्टेट लाइब्रेरी से संबंधित शिकायत की। इसके अलावा एगारकुंड की दुर्गा देवी सहित अन्य नागरिक भी उपायुक्त से मिले और अपनी समस्या उन्हें बताई।

Share.
Exit mobile version