जामताड़ा: रविवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त कुमुद सहाय ने विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी के तहत अनुमंडल कार्यालय में नामांकन स्थल और जिला नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने नामांकन प्रक्रिया की तैयारी का जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए. उपायुक्त ने बताया कि 9 जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया अनुमंडल कार्यालय में संपन्न होगी. उन्होंने सभी तैयारियों को जल्द पूरा करने का आदेश दिया, जिसमें सीसीटीवी कैमरे लगाने और हेल्प डेस्क की स्थापना शामिल है. उन्होंने स्पष्ट किया कि नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के साथ केवल पांच समर्थकों को ही आने की अनुमति होगी. उपायुक्त ने आगे जानकारी दी कि जामताड़ा जिले में चुनाव दूसरे चरण में होंगे, जहां नामांकन दाखिल करने की तिथि 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक निर्धारित की गई है. नामांकन प्रपत्र की स्क्रुटनी 30 अक्टूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 01 नवंबर होगी. मतदान 20 नवंबर को संपन्न होगा. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने तैयारियों की समीक्षा की और पाई गई कमियों को दूर करने के लिए उचित दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि नामांकन स्थल पर विधि-व्यवस्था एवं सुरक्षा हेतु पर्याप्त पुलिस बल और मजिस्ट्रेट उपस्थित रहेंगे. जिला नियंत्रण कक्ष 24 घंटे कार्यशील रहेगा. मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी विजय कुमार और सहायक निर्वाची पदाधिकारी मुरली यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
रांची : झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वितीय नियुक्ति घोटाले में आरोपियों की मुश्किलें और…
मेष राशि : रोग शोक से नुकसान होगा. साथ ही किसी नया कार्य या समान…
रांची: देश के तीन सर्वश्रेष्ठ थाना में से एक अवार्ड झारखंड के गिरिडीह जिला अंतर्गत…
जामताड़ा: संविधान दिवस के अवसर पर जामताड़ा पुलिस द्वारा संविधान की उद्देशिका का पाठ कर…
This website uses cookies.