रामगढ़: झारखण्ड में लोकसभा चुनाव की तिथि 20 मई 2024 निर्धारित की गई है. इसको लेकर जिले में सफलता पूर्वक निर्वाचन संपन्न कराने तथा निष्पक्ष निर्वाचन के आयोजन हेतु अब तक हुए कार्यो को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक जिले के छत्तरमांडू स्थित टाउन हॉल भवन में संपन्न हुआ. इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्वाचन कार्य में लगे सभी से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यो की जानकारी ली गई. उपायुक्त ने कहा कि लोकसभा चुनाव को सफल बनाने में आप सभी अधिकारियों की भूमिका बेहद अहम है. उन्होंने उड़न दस्ता दलों, स्टेटिक सर्विलांस दलों के अधिकारियों को उनके द्वारा किए जाने वाले कार्यों को संपन्न करने, निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का अनुपालन करने का निर्देश दिया. वहीं उन्होंने कोई भी दुविधा सामने आने पर त्वरित अपने वरीय अधिकारियों के साथ संपर्क करने की बात कही. साथ ही सभी मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर मतदान के दिन मतदान केंद्र पर सभी तरह की आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने का भी निर्देश दिया. इस दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी रविंद्र कुमार गुप्ता ने स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन के आयोजन को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए गए विभिन्न एप एवं इसके माध्यम से किए जाने वाले कार्यों की जानकारी सभी को दी गई.
बैठक के दौरान टाउन हॉल भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित अन्य सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने मतदाता जागरूकता शपथ के तहत भारत के नागरिक को लोकतंत्र में पूर्ण आस्था रखते हुए, अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली.
Road Accident : उत्तर प्रदेश में कन्नौज के तिरवा क्षेत्र में लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे…
रांची: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा रांची के डॉ इश्तियाक को आतंक फैलाने की…
लातेहार : 15 लाख का इनामी माओवादी छोटू खरवार मारा गया. आपसी लड़ाई में मारा…
रांची : खूंटी जिले से 24 नवंबर को बरामद गांगी कुमारी नामक युवती के नर…
Bajrang Puniya : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) ने भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया पर बड़ी…
रांची : दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र ने अब…
This website uses cookies.