धनबाद: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने आज समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय में डीएमएफटी को लेकर सांसद एवं विधायकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान सांसद पशुपति नाथ सिंह एवं विधायक मथुरा प्रसाद महतो, विधायक ढुलू महतो और  अपर्णा सेन गुप्ता ने डीएमएफटी के नियमावली से संबंधित विषयों पर उपायुक्त के साथ चर्चा की. बैठक में जनप्रतिनिधियों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए भेजे गए अनुसंशा की भी चर्चा की गई. इस दौरान उपायुक्त द्वारा सभी  जनप्रतिनिधियों को डीएमएफटी फंड के लिए भेजे गए अनुशंसा की स्वीकृति एवं अस्वीकृति की जानकारी दी गई. इस दौरान आगामी 30 अक्टूबर को होने वाले डीएमएफटी गवर्निंग काउंसिल की बैठक को लेकर भी चर्चा की गई.

गड़बड़ी होने पर की जाएगी कारवाई

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने कहा कि डीएमएफटी फंड से उन्हीं योजनाओं को स्वीकृति मिल पाएगी जो सरकार के गाइडलाइन में होगी. इसके अलावा जो भी अनुशंसा जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजा जाता है उसे किसी अन्य फंड के द्वारा पूरा करने की कोशिश की जाएगी. बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने कई क्षेत्रों में सरकारी योजनाओं से हो रहे निर्माण कार्य में अनियमित की भी जानकारी दी एवं जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग भी की. साथ ही किस विधानसभा में कितनी योजनाएं ली गई और कितनी राशि खर्च हुई, उसकी सूची उपलब्ध कराने का भी अनुरोध किया गया. उपयुक्त ने कहा कि जो भी कार्य हो रहे हैं वह सरकार के गाइडलाइन के अनुरूप होना सुनिश्चित किया जाएगा. अगर कहीं गड़बड़ी होगी तो उसे जांच कर कार्रवाई भी की जाएगी.

ये भी पढ़ें: मतदान केंद्र पहुंचे जिला निर्वाचन पदाधिकारी, साथ ही लगाया जनता दरबार

Share.
Exit mobile version