रांची। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आज टेक्निकल एंड सिविल वर्क से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गयी। समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित उपायुक्त सभागार में आयोजित बैठक में जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी, जिला विकास शाखा, कार्यपालक अभियंता एनईआरपी-1 एवं 2, जिला अभियंता जिला परिषद, कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण विकास कार्य प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमण्डल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा द्वारा पेयजल एवं स्वच्छता, भवन प्रमंडल, जिला परिषद, सिंचाई, सड़क, बिजली, स्पेशल डिविजन आदि विभागों द्वारा जिला में चल रही योजनाओं की कार्य प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि पदाधिकारी पूरी तन्मयता के कार्य करते हुए लक्ष्य प्राप्ति पर ध्यान केन्द्रित करें। उपायुक्त द्वारा ओडीएफ प्लस विलेज की कार्य प्रगति में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक प्रखंड में पांच-पांच विलेज स्टार रेटिंग प्राप्त करें। मनरेगा के तहत सिंगल पिट वाले टॉयलेट को डबल पिट करने हेतु ओरमांझी प्रखंड की सूची पर यथाशीघ्र अग्रेतर कार्रवाई करने का निदेश उपायुक्त द्वारा परियोजना पदाधिकारी मनरेगा को दिया गया। पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल की जिन योजनाओं में धरातल पर काम पूर्ण हो चुका है परंतु पोर्टल इंट्री में समस्या आ रही है, उसका समाधान करते हुए उपायुक्त ने डेटा दुरुस्त करने के निदेश दिये। जल जीवन मिशन अंतर्गत एफएचटीसी, एमवीएस, एसवीएस स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों में पाइपलाइन के माध्यम से जलापूर्ति आदि की समीक्षा करते हुए भी उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
बैठक में सड़क निर्माण विभाग द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी जा रही सड़कें, रोड चौड़ीकरण, फ्लाई ओवर निर्माण आदि महत्वपूर्ण परियोजनाओं की कार्य प्रगति की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गयी। इन सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए की जानेवाली आवश्यक प्रक्रिया जैसे भूमि अधिग्रहण, विभिन्न विभागों से नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट प्राप्त करने, फॉरेस्ट क्लीयरेंस की जानकारी उन्होंने ली। परियोजनाओं के ससमय पूर्ण किये जाने को लेकर उपायुक्त ने सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य पूरा करने का निदेश दिया।
विभिन्न विभागों द्वारा अंडरग्राउंड या सड़क पर चल रहे कार्यों को उपायुक्त द्वारा जल्द से जल्द पूरा करने का निदेश दिया गया। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी भूमिका समझें और तीव्र गति से कार्य पूरा करें ताकि जाम की समस्या से आम लोगों को परेशानी न हो। उपायुक्त ने सड़कों, बिजली के खंभां से विभिन्न प्रकार के तार को हटाने और सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के निदेश दिये।
बैठक के दौरान उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने डीएमएफटी, अनटाइड फंड, जिका, मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना, एमएलए-एमपी लैंड सभी स्कीम की बारीकी से समीक्षा की। विभिन्न स्कीम में विधि व्यवस्था की समस्या एवं प्रशासनिक भागीदारी की आवश्यकता पर विचार विमर्श किया गया। उपायुक्त द्वारा विभागावार सभी इश्यू के निष्पादन के लिए आवश्यक तरीके अपनाए जाने के लिए निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर जो भी लक्ष्य है उसे ससमय प्राप्त करना सुनिश्चित करें।